Shanka

नए वर्ष के कई वरदान,
पुरातन युगों की भेंट तीन ही,
साक़ी का मधुर गान,
सफ़ेद कबूतर की शान्ति,
प्रेम की मदिरा का सोपान

शान्ति, प्रेम, संगीत–जीवन के यथार्थ,
मीठे, प्राचीन, सुरमयी–
ये संसार के प्राचीनतम
जीवन के अंत के साथ-साथ
हों सिद्ध फिर से अग्रतम?
(श्री अरविन्द की कविता ‘ अ डाउट’ से अनूदित)

Want new articles before they get published?
Subscribe to our Awesome Newsletter.